हिन्दी पंचांग कैलेंडर
बृहस्पति का बीज मंत्र जाप (19000)

यदि आप बृहस्पति को प्रसन्न करना चाहते हैं तो उनका आशीर्वाद प्राप्त करें, अपने शिक्षकों और गुरुओं का सम्मान करें, साथ ही मांस और शराब से दूर रहें और अपने आचरण को शुद्ध रखें। गुरु ज्ञान, शिक्षक, बच्चों, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थान, धन आदि का कारक है। यह महिलाओं के चार्ट में 'पति' का भी प्रतीक है, इसलिए सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बृहस्पति का आशीर्वाद आवश्यक है। जैसा कि बृहस्पति 'आशावाद' पर भी शासन करता है, चार्ट में मजबूत बृहस्पति जीवन के सबसे अंधेरे क्षणों में भी जातक में आशावाद पैदा करता है। वह हमारे जीवन को उद्देश्य के साथ जीने की आशा प्रदान करता है।





बृहस्पति का बीज मंत्र जाप
रुपये 8100/-

रुपये 10000/-




बृहस्पति ग्रह का बीज मंत्र
हिन्दू मन्यता एवं ग्रंथो के अनुसार बृहस्पति ग्रह के 19000 जाप होते हैं।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः

बृहस्पति ग्रह का बीज मंत्र लाभ
  1. ऋषि पाराशर ने भगवान बृहस्पति (बृहस्पति) को प्रसन्न करने के लिए 19000 बीज मंत्रों के जाप की सिफारिश की है। इस मंत्र के जाप के लाभ नीचे दिए गए हैं
  2. वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं के लिए इस बीज मंत्र का जाप करना चाहिए। जिन लोगों के विवाह में बाधा आ रही है, उन्हें बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए। यह भी कहा जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से जातक (विशेष स्त्री) का विवाह शीघ्र हो जाता है।
  3. ज्ञान और धन की प्राप्ति में आने वाली बाधाओं को दूर करता है।
  4. मधुमेह, शुगर, पाचन संबंधी समस्याओं आदि जैसे पुराने रोगों को ठीक करता है।
  5. गर्भ धारण करने और बच्चा पैदा करने में मदद करता है।

बृहस्पति का बीज मंत्र जाप
रुपये 8100/-

रुपये 10000/-



नियम एवं शर्तें :
  1. जाप हेतु दिनांक आपसी सहमति से निश्चित की जाएगी.
  2. जाप हेतु जो भी सामग्री लगेगी वो हमारे द्वारा ही उपलब्ध करा दी जाएगी उसकी राशि इसमें सम्मिलित है.
  3. जाप उज्जैन (मध्य प्रदेश) में होगा.
  4. जाप हेतु उज्जैन (मध्य प्रदेश) में आने-जाने, आपके ठहरने एवं खाने-पीने का खर्च इसमें शामिल नहीं है.
  5. आप स्वयं नहीं आकर अपना नाम एवं गोत्र देकर जाप करवाना चाहे तो वो भी संभव है.
  6. आपकी अनुपस्थिति में होने वाले जाप का प्रसाद एवं अन्य सामग्री आपके दिए गए पते पर आपको भेज दी जायेगी.
  7. डिलीवरी 5-7 कार्य दिवसों में होगी.
  8. किसी भी प्रकार के संपर्क के लिए WhatsApp करें